गुरुवार, 15 नवंबर 2018

चुनाव को लेकर सरकार से सीधा संपर्क हैशटैग दीदी

अब चर्चा ये चल रही है कि अगर कांग्रेस की सीटें 200 से कम रहती हैं तो क्या कांग्रेस राहुल गाँधी के अलावा किसी और को ... सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर इस वक़्त हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। सूत्रों की माने तो जल्द ही राहुल गाँधी और ममता बनर्जी के बीच गठबंधन की बातचीत हो सकती है
ममता बनर्जी ने कहा- त्योहारी मौसम में देश में नापाक गठबंधन का बोलबाला है। हत्यारे कभी भी अमीर और गरीब में फर्क नहीं करते हैं और इसे लेकर मैं काफी दुखी हूं'
बनर्जी को प्रतिष्ठित पत्रिका टाइम ने दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली दुनिया में सबसे प्रभावशाली लोगों में शुमार टाइम ने कहा है कि ममता को उनके समर्थक दीदी कहते हैं और आलोचक भी उनके संघर्ष को स्वीकार करते हैं। पत्रिका ने लिखा कि ममता ने खुद को एक परिपूर्ण नेता के तौर पर साबित किया है। एक के बाद एक चुनाव में उन्होंने अपनी ताकत का विस्तार किया है। तनुश्री-नाना विवाद पर बोलीं शिल्पा शेट्टी, हैशटैग #Metoo नहीं #Youtoo होना
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज पश्चिम बंगाल में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. सभा में ममता सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'मां, माटी और मानुष कोई भी बंगाल में सुरक्षित नहीं है.' राजनाथ सिंह ... यह खबर सामने आने के बाद हैशटैग 'रेवती लाल' और 'सुरेश छारा' ट्रेंड करता रहा. दिल्ली ... ममता दीदी : ठंडा-ठंडा कूल-कूल. मेल टुडे ... ममता बनर्जी को मालदा पर जवाब देना होगा : राजनाथ सिंह - जैसे भाईसाहब ने तो दादरी, गुजरात, मुजफ्फरपुर पर जवाब दे ही दिया है
आगामी चुनाव, बढ़ी हुई उम्र और राजपरिवार वाली पृष्ठभूमि। ... हैशटैग है- कॉटन इज कूल। ... ममता बनर्जी के पिछले दिल्ली दौरे की बात है। दीदी ... ममता के कहने पर पुलिस वालों ने उस नन्हे बंदर को छुड़ाया, दीदी ने पूरी वानर टोली को बिस्किट खिलाए।
 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों के एक-दूसरे पर हमले तेज हो गए हैं। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को साउथ 24 परगना में एक जनसभा के दौरान बेशर्म महिला तक कह दिया।
ममता बनर्जी का संक्षिप्त परिचय :-
ममता बनर्जी जन्म: (05 जनवरी , 1955) भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल की वर्तमान मुख्यमंत्री एवं राजनैतिक दल तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख हैं। उनके अनुयायियों उन्हें दीदी (बड़ी बहन) के नाम से संबोधित करते हैं।
बनर्जी का जन्म कोलकाता में गायत्री एवं प्रोमलेश्वर के यहां हुआ। उन्होंने बसंती देवी कॉलेज से स्नातक पूरा किया एवं जोगेश चंद्र चौधरी लॉ कॉलेज से उन्होंने कानून की डिग्री प्राप्त की।


हैशटैग का सही उपयोग कैसे करें ?
हैशटैग (Hashtag) समान वाक्य, विषय अथवा सन्देश (जैसे वाल पोस्ट, ट्वीट इत्यादि) को वर्गीकृत करने एक तकनीकी माध्यम है. इसका उपयोग मुख्यतः सोशल मीडिया पर सम्बंधित सूचना को '#' चिन्ह की सहायता से एकीकृत करने के लिए होता है
 
सोशल मीडिया पर किसी भी सामग्री को साझा करने का मुख्य उद्देश्य यही होता कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों के समक्ष पहुँच सके. हालाँकि इसके लिए कई बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है जिसमे कुछ तकनीकी विषय भी शामिल हैं. हैशटैग इसी विषय पर आधारित एक प्रबल माध्यम है जिसका यथोचित उपयोग किसी भी पोस्ट को प्रभावी बना सकता है
हैशटैग है क्या ?
आपने ट्विटर से लेकर फेसबुक पर कई बार किसी खास शब्द के पूर्व में ‘#’ चिन्ह देखा होगा. यह दिए गए शब्द को लिंक में परिवर्तित करने का कार्य करता है और सारा खेल यहीं से शुरू होता है
उदाहरण के तौर पर मैं किसी भी सन्देश या लिंक साझा करते हुए इसके वर्णन में #HinfoGraphics लिख दूँ तब यह अपने-आप एक लिंक में परिवर्तित हो जाएगा तथा इसपर क्लिक करके वह सभी सन्देश पढ़े जा सकते हैं जहाँ-जहाँ इसका अक्षरशः प्रयोग हुआ हो (‘#’ प्रतीक चिन्ह के साथ).
 हैशटैग के उपयोग की सही विधि क्या है ?
हैशटैग को लेकर कई लोग अब भी भ्रम में रहते हैं या जाने अनजाने में इसका दुरूपयोग कर बैठते हैं प्रस्तुत है इसके सही से उपयोग में लाने की विधि
इसे पुनः विभिन्न उदाहरणों के साथ समझा जा सकता है.
यहाँ आप हैशटैग को मात्र उन शब्दों के साथ उपयोग करते हैं जो उस विषय से जुड़ा मुख्यशब्द है और जिससे आप अन्य संदेशों के बीच संबंध स्थापित कर सकते हैं. जैसे instagram पर सम्बंधित तस्वीर के साथ #AncientMonuments लिखा जाए तो उस हैशटैग पर क्लिक करने से वह तमाम उन चित्रों को दर्शाएगा जो पुराने स्मारकों से जुड़ा है
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में 24वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (KIFF) में शिरकत करने पहुंचे थे इस 8 दिवसीय फेस्ट‍िवल का उद्धाटन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया इस समारोह में कई बड़े सितारे पहुंचे लेकिन जब अमिताभ बच्चन स्टेज पर पहुंचे तो उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कहा, "मैंने कितनी बार मना किया है, दीदी मुझे अब यहां नहीं बुलाया करें "
दरअसल अमिताभ मंच पर पहुंचते ही माहौल में जोश भर गया. फिर अमिताभ ने हंसते हुए कहा, "मैं जो यहां आकर हर बार हिंदी में बोलता रहा हूं वो अब बंगाली में कह रहा हूं. उम्मीद है ममता दीदी मेरी बात को समझ जाएंगीं. मेरा पास यहां आकर बोलने को कुछ भी नहीं है." अमिताभ के इस अंदाज को सुनकर वहां मौजूद दर्शक और सितारे सभी हंस पड़े. अमिताभ बच्चन की बातें सुनकर ममता बनर्जी ने भी इशारा करते हुए कह दिया, "ये बात समझ नहीं आई "

बता दें इस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, विश्वजीत चटर्जी, वहीदा रहमान के अलावा बंगाल की एक्ट्रेस माधवी मुखर्जी, फिल्म डायरेक्टर माजिद मजीदी, सावित्री चटर्जी, एक्ट्रेस और डायरेक्टर नंदिता दास, रंजीत मल्लिक के साथ सिमोन बेकर, फिलीप नोयेस, जिल बिलकोक जैसे कई कलाकार भी शामिल हुए

सन्दर्भ – सूची
https:navbharattimes.indiatimes.com
https://hi.wikipedia.org

संचार शोध

देश के किसानों के हालात में सुधार के लिए कौन बनेगा उनका गांधी?

अहिंसा के पुजारी वो, जुल्मों के खिलाफ आँधी थे माँ भारती की संतान वो, बापू महात्मा गाँधी थे। ‘महात्मा’ यानी ‘महान आत्मा’। एक साधारण से असाधार...