संदेश

अक्तूबर 21, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उर्दू साप्ताहिक ‘स्वराज’ की पत्रकारिता

चित्र
उर्दू साप्ताहिक ‘ स्वराज ’ की   पत्रकारिता उर्दू साप्ताहिक ‘ स्वराज ’ कि पत्रकारिता कि अवधि ढाई साल थी इसके कुल प्रकाशित अंक 75 और कुल संपादक 08 थे। इस अखबर में सभी संपादकों को मिला कर और देश निकाला- 94 वर्ष 09 माह। किसी समाचार पत्र को अभिव्यक्ति स्वातंत्र्य कि इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी होगी ? किसी अखबार के संपादक कि पदवी काँटों का ऐसा ताज सिद्ध हुई ? सारी दुनिया कि पत्रकारिता के इतिहास में ऐसा दूसरा प्रसंग दुर्लभ ही नहीं , लगभग असंभव है। लेकिन संघर्षों कि यह सत्य कथा 1907 ई. में इलाहाबाद से प्रकाशित उर्दू साप्ताहिक ‘ स्वराज ’ की आपबीती है। इसके संस्थापक संपादक शांतिनरायण भटनागर थे। भारतमाता सोसाइटी इलाहाबाद ने इसका प्रकाशन किया था। पृष्ट संख्या थी आठ और वार्षिक शुल्क 4 रुपये था। स्वराज का ध्येय वाक्य था। “हिंदुस्तान के हम हैं , हिंदुस्तान हमारा है।“ इसके आदि संपादक शांतिनारायण भटनागर पलहे लाहौर से प्रकाशित हिंदुस्तान के संपपादक रह चुके थे। तत्कालीन राजनीतिक परिस्थितियाँ , वातावरण की सरगर्म बनाए हुए थी। बंगाल के विभाजन के विरोध में बंग- भंग आंदोलन चल रहा था ऐसे माहौल...