राज्यसभा के नये उपसभापति के चुनाव का मीडिया कवरेज
राज्यसभा के नये उपसभापति के चुनाव का मीडिया कवरेज प्रभात खबर के पूर्व प्रधान संपादक सह जदयू के राज्यसभा सदस्य हरिवंश गुरुवार को उच्च सदन के उपसभापति पद के लिए चुन लिए गए हैं। उन्हें विपक्ष की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को 105 वोट के मुकाबले 125 वोट मिले। इस तरह एनडीए के हरिवंश ने यूपीए के हरिप्रसाद को 20 वोटों से हरा दिया। राज्यसभा में इस वक्त 244 सांसद हैं। हालांकि, वोटिंग के समय 232 सांसद ही सदन में उपस्थित थे ।इनमें से 230 ने ही वोटिंग में हिस्सा लिया ।दो सदस्यों ने अपना वोट नही डाला ।बता दे कि 1977 से लगातार कांग्रेस का उम्मीदवार ही उपसभापति बनता रहा है। इस लिहाज से एनडीए की यह जीत बेहद अहम है। तमाम कोशिशों के बावजूद विपक्ष की रणनीति फेल हो गयी । मौजूद कुल सीट : 244 वोटिंग : 230 बहुमत : 116 हरिवंश : 125 बीके हरिप्रसाद : 105 भाजपा 73 ...